साप काटने से 7 वर्षीय बालीका की मौत

सावनेर थाना अंतर्गत हेटी नंदाजी बाबा मंदिर के करीब घरमे सो रही 7 वर्षीय ऐश्वर्या गजानन तुमाने को रात तीन बजेके करिब जहरीले सापने के काटनेसे मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात गहरी निंद में सोई ऐश्वर्या अचानक चिखते ही पास ही सोये उसके पीता को बताया की उसे कुछ काटने की बात बताई जिससे पीताने गंभीरतासे लेकर उसे ग्रामीण स्वास्थ केंद्र सावनेर लाया गया जहा उसे जहरीले सापने काटने की पुष्टी हुयी। प्राथमिक ईलाज कर उसे नागपुर मेडिकल रवाना किया गया कींतू सावनेर शहर से कुछ ही दुरीपर कुमारी ऐश्वर्या के प्राण पखेरू उड गये। प्रत्यक्ष दर्शीयोकी माने तो अगर परिजन उसे दवाखाना लानेमे देर कर कर दी तब तक सापका जहर बच्चीके शरीर में फैल चुका था। उसे ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्रमे लाते ही डॉक्टरो ने उसका इलाज शुरु कर उसे साप काटनेसे बचानेवाली दवा “ASV” एँन्टी स्नेक व्हँनम आदीके इंजेक्शन देकर नागपुर रवाना किया। कींतू तबतक बहोत देर होचुकी थी ओर सावनेरसे कुछ दुरीपर ही नागपुर मेडिकल लेजाते वक्त उसकी मौत होजानेसे उसे सावनेर स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहा पोस्टमार्टेम कर मु्तक ऐश्वर्या का शव परिजनोको सोपा गया।चिकित्सक तथा सर्पमित्रोकी माने तो अगर कीसीकोभी साप या विषैले जीवजंतू काटे तो घरेलु इलाज तथा झाडफुंक, तंत्रमंत्रके चक्कर में पडकर समय जाया ना कर तुरंत नजदिकी स्वास्थ केन्द्र पहुचकर उचित इलाज कर पीडितको बचाया जासकता है। फीलहाल बारिशका मैसम है और ऐसेमे ऐसे हादसे आयेदिन होते रहते है. ऐसे में खेत खलीयानो में काम करते वक्त तथा घरोके आसपासकी सफाई करते वक्त सतर्कतासे काम ले तथा ऐसी घटना घटीत होनेपर शिध्र स्वास्थ केन्द्र पहुचकर उचित इलाज करानेका निवेदन ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र सावनेर की प्रपाठक डॉ. मंजुषा ढोबले, डॉ. संदिप गुजर तथा सर्पमित्र घनश्याम तुर्के, अजय पटेल आदी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *