राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी द्वारा सातगाव मे महिला जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रवादी कॉंग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष विद्या चौहान ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की गैस सिलेंडर, अनाज, सब्जियों व अन्य वस्तुए की बढती महंगाई व बेरोजगारी आम जनता को भूकमरी की ओर ले जा रही है. बढती महंगाई के चलते गृहिणियों को आज अपने किचन का बजट सम्हालने मे कठिनाई हो रही है. जो भारतीय जनता पार्टी 2014 के पहले बढती महंगाई को लेकर बडे बडे आन्दोलन कर रही थी आज केंद्र व राज्य मे सत्ता पर है परंतु ना ही केद्र सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण है ना ही राज्य सरकार का जिसके चलते राज्य मे महंगाई के सथ ही युवा बेरोजगारी भी बढती जा रही है यह आरोप राष्ट्रवादी की महिला प्रदेशाध्यक्ष ने जन जागरण यात्रा मे किया, यह यात्रा पूरे महारास्ट्र मे घूम कर महिलाओ के विविध विशयो पर जनजगृती कर रही है. मंच से राज्य के पूर्व मंत्री रमेश बंग ने भी सरकार के मनमाने रवैये पर अनियंत्रित महंगाई पर जमकर हल्ला बोला. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष विद्य चौहान, रमेश बंग, आशा मिर्गे, सुरेखा देशमुख, जी.प.सदस्य सलिल देशमुख,दिनेश बंग, जी.प.सद्स्या वृंदा नागपूरे, रश्मी कोटगुले, पं.स.सभापति सुशमा कावले, राजू राऊत, अरुना बंग, सरपंच शारदा शिंगारे, प्रवीना शेलके आदी राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में महिलाए व नागरीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रस्ताविक सातगाव के सरपंच योगेश सातपुते ने सूत्रसंचालन प्रियंका सातपूते ने व आभार प्रदर्शन रा का महिला जिलाध्यक्ष अर्चना हरडे ने किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu