घुग्घुस।
रविवार 12 सितंबर को घुग्घुस प्रयास सखी मंच की अध्यक्षा किरण बोढ़े ने साकीनाका अत्याचार मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की है। दिल्ली में निर्भय बलात्कार और हत्या की याद ताजा करने वाली यह घटना मुंबई के अंधेरी के साकीनाका इलाके में हुई, शुक्रवार को 30 वर्षीय महिला के साथ अमानवीय तरीके से प्रताड़ित की गई थी, शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञापन देते हुए घुग्घुस प्रयास सखी मंच अध्यक्षा किरण बोढे, पूर्व जि.प. महिला व बालकल्याण सभापती नितु चौधरी, ग्रामपंचायत सदस्या वैशाली धवस, पुष्पाताई रामटेके, सुनीता पाटील, सुनीता वर्मा, सुनंदा लिहीतकर, शीतल कामतवार, खुशबू मेश्राम, प्रिया नागभीडकर, भारती परते व पायल मांदाडे उपस्थित थे।