साईं मंदिर में नौ सिक्कों के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नौ सिक्कों के दर्शन के लिए भानेगांव के साईं मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिर्डी के साईं बाबा द्वारा साईं भक्त लक्ष्मीबाई (शिंदे) को उपहार में दिए गए नौ सिक्के सरपंच रवींद्र चिखले द्वारा लक्ष्मीबाई के परपोते अरुण गायकवाड़ के माध्यम से भानेगांव पहुंचे। साईनाथ महाराज की जय” सबका मलिक एक कहकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान 11 जोड़पो ने 101 मंत्रोपचार पवित्र सिक्को का जाप किया और साईं अभिषेक आरती, पूजा की गई। भाविको को जानकारी मिलते ही क्षेत्र के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। साईं मंदिर क्षेत्र जैसे साईं भक्तिमय बन गया था। इस अवसर पर मंदिर पंच समिति ने साईं भक्ति गीता सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री साईं मंदिर को आकर्षक सजावट से सजाया गया था। सैकड़ों साईं भक्तों ने सिक्कों के दर्शन लिए।उसी साथ साईभक्त सरपंच रविन्द्र चिखले, दिनेश चिखले के निवास स्थान पर भी नौ नाणे लाये गये। जहा विधिवत पुजाअर्चना की गई। बताया जा रहा है की साई मंदिर में चांदी का सिक्का साई भक्तो को 500 रुपये दान राशी में दिया गया। मंदिर पंच कमिटी के डोमाजी निखाड़े, शंकर बोढे, चिकनकर बंधु, भानेगांव के सरपंच रवींद्र चिखले, पूर्व उपाध्यक्ष आशीष उपसे, ग्राम पंचायत सदस्य विजय वासनिक, मीनाक्षी वासनिक, सामाजिक कार्यकर्ता अनेश चौरे, ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गायकवाड़, बाल्या साबले, रामेश्वर ढोके, राजेंद्र ढोके, नरेश गारघाटे, बाल्या म्हस्कर, सचिन ढोके,शशीकांत बोढे, विशाल निखाड़े एं अन्य भक्तों ने परिश्रम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *