नागपुर।(नामेस)। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए राज्य के हर जिले में साइबर थाना अथवा सेल बनाया जाएगा. साइबर अपराध को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग ने इस आशय का फैसला लिया है. गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस आशय की जानकारी दी. वे गुरुवार की शाम एक दिवसीय दौरे पर संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे. गृहमंत्री ने कहा राज्य में कई स्थानों पर साइबर थाने अथवा सायबर सेल कार्य कर रहे है. सायबर अपराध की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस भी बेहद गंभीर है. इन मामलों की गुणवत्तापूर्ण जांच करके आरोपियों को सजा दिलाना जरूरी है. कौशल का विकास करने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. राज्य में सजा की दर कम होने के सवाले पर पाटिल ने कहा कि जांच की गुणवत्ता, गवाह के मुकर जाने से सजा की दर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. इसके लिए पुलिस की जांच में सुधार लाने का काम किया जा रहा है.
नए साल में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
वलसे पाटिल ने कहा कि नए साल में महिला अपराध में कमी, दोषियों को सख्त सजा दिलाना तथा कानून-व्यवस्था को बनाए रखना तथा पुलिस की छवि को जनता की हितैषी बनाना उनकी प्राथमिकता है. पुलिस मुख्यालय इमारत के निर्माण कार्य तथा महिला थानों का प्रस्ताव काफी समय से प्रलंबित होने के सवाल पर गृहमंत्री ने तत्काल योग्य कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया