साइबर अपराधी ने लगाया 74997 का चूना

 नागपुर। (नामेस)। साइबर अपराधी ने घर किराए पर लेने के बहाने व्यक्ति के खाते से करीब 74,997 रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की। बेलतरोड़ी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और आगे की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2022 के दौरान बेलतरोड़ी परिसर के प्लॉट नंबर 53, संताजी कॉलोनी नरेंद्र नगर निवासी फरियादी सुमित दशरथ मानकर (36) को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनका घर किराए पर लेने के बात बताई। दरअसल सुमित ने कुछ दिन पहले ही अपना घर किराए पर देने के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन दिया था, जिसके बाद ही आरोपी ने उससे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को एक सैनिक बताया और नागपुर में उसके ट्रांसफर होने की बात कर परिवार सहित वहां आने की बात बताई। आरोपी ने फरियादी को उसके फ्लैट को किराए पर लेने के लिए उत्सुकता जताई और पैसे एडवांस में देने की बात भी कही। आरोपी ने फरियादी के मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा। उस लिंक के खोलते ही फरियादी के खाते से 74997 रुपये निकाले जाने का एक मैसेज सुमित को मोबाइल फोन पर मिला। धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *