नागपुर। (नामेस)।
तहसील पुलिस थाना अंतर्गत एक व्यापारी को 2 लाख रुपए का कर्ज दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने करीब एक लाख 7 हजार 899 रुपये का चूना लगा दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जून 2021 से 10 जुलाई 2021 के दरमियान तहसील परिसर बुधवारी रोड, गोलीबार चौक निवासी फरियादी केझार भाई अब्बास भाई बॉम्बेवाला (64), जोकि एक व्यापारी हैं, को एक अज्ञात मोनिका अग्रवाल नामक महिला ने मोबाइल फोन पर मैसेज कर खुद का पता नोएडा, उत्तर प्रदेश बताया और अपने आप को रिलाएबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रतिनिधि बताया। इस आरोपी महिला ने 2,00,000 का कर्ज दिलाने का झांसा देकर फरियादी का पहले विश्वास हासिल किया और अलग-अलग बहाने बनाकर उसे कर्ज दिलाने के नाम पर करीब एक लाख सात हजार 899 रुपये हासिल कर लिये। जब फरियादी को कोई कर्ज नहीं मिला तो उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात का पता चला और पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 419, 34 व सहधारा 66 (बी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu