नई दिल्ली. राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मसले पर विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी विरोध के तौर पर काले कपड़े पहनकर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को सवाल उठाने नहीं दे रही है. सांसद करीब 2 हफ्ते से निलंबित हैं. वो लगातार धरने पर बैठे हैं. उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. राहुल ने कहा, ‘विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं. जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उन पर हमें बहस नहीं करने दी जाती. जहां विपक्ष आवाज उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. तीन-चार ऐसे मुद्दें हैं, जिनका सरकार नाम तक नहीं लेना चाहती है.’ राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं.पीएम को सदन में आए 13 दिन हो गए हैं. हंगामे के बीच संसद में एक के बाद एक बिल पास हो रहे हैं. इन बिलों पर किसी तरह की बहस नहीं हो रही है. यह संसद चलाने का तरीका नहीं है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu