संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. विगत डेढ़ वर्ष : व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. सलून संचालक दुकानें खोलने की अनुमति न मिलने से परेशान हैं. सलून संचालकों का कहना है कि डेढ़ वर्ष से दुकानें बंद हैं.
ऐसे में परिवार के पालन पोषण का संकट हो गया है. उन्होंने बताया कि नाशिक में शर्तों के साथ व्यवसाय को शुरू करने की अनुमति मिल सकती है तो नागपुर में क्यों नहीं? यदि स्थानीय प्रशासन नियमावली दे तो उस आधार पर दुकानों को खोला जा सकता है. दूसरी तरफ ग्राहक भी परेशान हैं. वे दुकानें खुलने की राह ताक रहे हैं. दुकानदारों से भी संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अनुमति न होने का हवाला सलून संचालक दे रहे हैं.