सराफा दुकान लूटने वाली टोली के 3 सदस्य गिरफ्तार

हिंगणघाट।

तालुका के वडनेर के हेमंत नागपुरे की दुकान गुरूश्री ज्वेलर्स वडनेर का शटर तोडकर अज्ञात चोरों ने दुकान में प्रवेश कर दुकान में से 25 ग्रॅम सोने के गहने, 2 किलो चांदी के गहने, नगदी 5000 और डिव्हीआर मशीन, नकद 5000 ऐसा कुल मिलाकर 2,76,670 रुपये का माल चुराकर लेे गए। इस बारे में पुलिस स्टेशन वडनेर में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई। उपरोक्त चोरी का मामला स्थानिय अपराध शाखा, वर्धा को सौंपा गया। जिसमें समांतर जांच की गई। जिसमे प्रथमतः 23 अगस्त को आरोपी डॉनसिंग दुधानी रा. झरी जिला परभणी को हिरासत में लिया गया। आरोपी शिवासिंग विरसिंग शिकलकर रा.आंबिवली, ठाणे इसे 22 सितंबर को ठाणे से हिरासत में लिया गया। तहकीकात के बीच 26 सितंबर को अपराध शाखा वर्धा व पुलिस थाना वडनेर के जांच दल को जालना एवं नांदेड भेजा गया। आरोपी सेवासिंग सिकंदरसिंग टाक (23) नांदेड तथा आरोपी मनोहरसिंग भुत्यासिंग प्रेमसिंग टाक (26) जालना को बडी होशियारी से नांदेड एवं जालना से एक साथ हिरासत में लिया गया। साथ ही नांदेड से चोरी के माल में से 1किलो 3 ग्रॅम चांदी के गहने कीमत 73,968 रुपये का माल जब्त किया गया। सेवासिंग टाक इसे कलम 411, 414 भादंवि, मनोहरसिंग टाक इसे 457,380 भादंवि अन्वये हिरासत में लिया गया। आगे की जांच वडनेर पुलिसकर रही है। उक्त कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल ढोले, राजू सोनपितरे, निरंजन वरभे, गजानन लामसे, यशवंत गोल्हर, हमीद शेख, रामकिसन इप्पर, नवनाथ मुंडे, पवन पन्नासे, अभिजित वाघमारे, अजु रिठे, रणजित फाले सायबर सेल के अनुप कावले, अंकित जिभे एवं पुलिस थाना शिवाजी नगर, नांदेड के पोलीस अंमलदार काकासाहेब जगताप, राजू डोंगरे ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *