श्रीनगर.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का कहना है कि दिल्ली में बैठे लोग जम्मू कश्मीर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी के पास जम्मू कश्मीर के लिए विजन हुआ करता था लेकिन आज केंद्र सरकार हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दूरियां पैदा कर रही है. सरदार आज खालिस्तानी, हम पाकिस्तानी हो गए हैं और सिर्फ बीजेपी ही हिंदुस्तानी रह गयी है…।’
मुफ्ती ने कहा, ‘ परिसीमन की कवायद बेतरतीब ढंग से की जा रही है. वे सिर्फ नाम बदल रहे हैं . लेकिन नाम बदलने से बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा. केंद्र तालिबान, अफगानिस्तान के बारे में बात करता हैं लेकिन किसानों, बेरोजगारी के बारे में नहीं.’
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर उरी में संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना द्वारा शुरू किया गया तलाश अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. इसके मद्देनजर सभी मोबाइल टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं सीमावर्ती इलाके में बंद हैं.