नई दिल्ली। (एजेंसी)। राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस के रिपुन बोरा ने आरोप लगाया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा देने वाली सरकार को अपने मंत्रियों, जजों और विपक्ष के नेताओं पर ही भरोसा नहीं है। इसीलिए उन पर नजर रखने के लिए पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग किया गया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कह कर देश को ‘गुमराह’ किया कि स्पाइवेयर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। उच्च सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बोरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘आपका (सरकार का) विश्वास आपके मंत्रियों, न्यायाधीशों और विपक्ष के नेताओं पर नहीं है।….इसीलिए आपने विदेश से स्पाइवेयर मंगाया….पेगासस मंगवाया और लगा दिया।’
कांग्रेस सदस्य ने दावा किया कि इस कारण आज विश्वभर में भारत की ‘बदनामी’ हुई है। बोरा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने यह कह कर देश को गुमराह किया कि इसका (स्पाइवेयर का) इस्तेमाल नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट से सारी सच्चाई सामने आ गयी है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार, 2019 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के तीन लाख 80 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि 2020 में ऐसे अपराधों की संख्या तीन लाख 57 हजार रही। बोरा ने प्रश्न किया कि यदि हमारी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो महिला सशक्तिकरण का क्या अर्थ है? उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे का ऐसे में कोई मतलब नहीं रह जाता, जब 2019 में 14 से 18 साल की 9,613 बच्चियों ने आत्महत्या की, जिनकी संख्या 2021 में 11,396 हो गयी। कांग्रेस सदस्य ने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून का बहुत दुरूपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर में सेना ने नगालैंड में 14 आम नागरिकों की जान ले ली। उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर हमारी सेना का उपयोग विदेशी आक्रमण के विरूद्ध किया जाता है। किंतु हमारी सेना ने हमारे ही लोगों को मार दिया गया और कुछ भी नहीं किया गया।’ बोरा ने कहा कि महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बर्बाद हो गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि इस अभिभाषण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोई रूपरेखा पेश की जाएगी किंतु ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu