सरकारी योजनाओं के लिए लगेगा अलग से शीविर

खापरखेड़ा।

दहेगाव (रं.) स्थित ले ऑउट की गाँवठान अंतर्गत रजिस्ट्री काफी दिनों से बन्द है, जिसको ले कर मंत्री महोदय सुनील बाबू केदार ने आदेश दिए थे कि तुरन्त हल निकाला जाए। आज मीटिंग में एसडीओ व तहसीलदार ने लेआउट धारक, खेत मालिको की मीटिंग बुला कर ले ऑउट को अधिकृत किया जाए इस संदर्भ में तुरन्त मीटिंग बुलाने का आदेश दिए।आशा है कि जल्द ही कुछ न कुछ हल निकलेगा। मंत्री सुनील केदार साहब के दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना काल मे ग्रामीण भागों में जितने भी एनपीएच कार्ड बने थे उसे ऑनलाइन करने के लिए बहोत जल्द नवंबर के दूसरे हफ्ते में पोटा (चनकापुर), सिल्लेवाडा, वलनी/ रोहणा, दहेगाँव, चिचोली, भानेगाव में कैम्प लगा कर सामूहिक रूप से कार्ड को ऑनलाइन किया जाएगा। उसके उपरांत नए कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं के लिए अलग से शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *