क्राइम ब्रांच के खंडनी विरोधी दस्ते ने नंदन परिसर के आदर्श नगर आदिवासी सोसायटी स्थित एक गोदाम से सरकारी अनाज की कालाबाजारी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 20 टन गेहूं व चावल सहित ऑटो रिक्शा समेत करीब 14 लाख 56 हजार रुपयों के माल को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के वसूली विरोधी दस्ते को गोपनीय जानकारी मिली थी कि नंदनवन परिसर के आदर्श नगर, आदिवासी सोसायटी में प्रवेश नामक आरोपी अपने गोदाम से सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर रहा है। इसी सूचना पर छापामार कार्यवाही कर पुलिस ने गोदाम समेत दो ऑटो रिक्शा में रखें करीब 20 टन गेहूं व चावल बरामद किया है। जिन्हें अवैध रूप से आरोपी कालाबाजारी कर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस कार्रवाई में चार आरोपी भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल उर्फ परवेज महफूज अब्दुल वाहिद (29), ताजबाग नंदन निवासी, साहिल खान तकील खान (21) हनुमान मंदिर के पास वाठोड़ा निवासी, शेख अहमद शेख इस्माइल (28)बड़ा ताजबाग सकरधरा निवासी, और शेख इरफान शेख इकबाल (21) बड़ा ताजबाग गेट के पास सकरधरा निवासी का समावेश है। आरोपियों के खिलाफ नंदनवन पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई को डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में खंडनी विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाठक, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले, पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र भोंसले, पुलिस उपनिरीक्षक अनिल इंगोले, पुलिस कर्मचारी अजय पौनिकर, चेतन सुधीर सौदरकर, नितिन वासने, और अजीत पवार ने मिलकर अंजाम दिया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu