नागपुर।(नामेस)। सरकारी अनाज की कालाबाजारी के एक मामले कलमना पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये से ज्यादा के माल को बरामद किया गया है. सरकारी राशन चोरी छिपे बड़े व्यापारियों को बेचा जा रहा था. इस पूरी कार्रवाई में करीब आठ लाख 9750 रुपए के माल को पुलिस ने पकड़ा है. कलमना पुलिस की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान चिखली चौक के पास एक बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो गाड़ी में अनाज के कुछ बोरे मिले थे. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक खुशहाल वासवानी को हिरासत में लेकर अनाज के बारे में पूछताछ की तो उसने इस अनाज को बुटीबोरी स्थित एक सरकारी राशन दुकान से लाने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने नागपुर ग्रामीण के अन्न आपूर्ति अधिकारी आंचल बांगरे को जानकारी देकर बुटीबोरी में जाकर छापा मारा. इस कार्रवाई में राशन दुकानदार अकबर भाई शेख को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अनाज की कालाबाजारी कर कलमना मार्केट में बेचने की बात स्वीकार की. जिसके बाद उसकी दुकान की तलाशी लेने के बाद वहां पर भी अन्य जगहों पर भेजने के लिए रखें सरकारी गेहूं और चावल की करीब 112 बोरी पुलिस ने बरामद की है.इस मामले में पुलिस ने अकबर भाई शेख (70), प्रभारी विक्रेता सुजाद शेख व खुशाल वासवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu