जाम के अवैध धंदे पे निवेदन देते हि समुद्रपुर के ठाणेदार और एस आय पांडे उतरे गुन्डा गर्दि पे प्रहार जनशक्ती पार्टी के उपसरपंद और ग्रामपंचायत पदाधिकारीयो को दि गई खुले आम जाम चौराहा पे धमकी बातजुबानी आधा घंन्टा चौराहा पें चली समुद्रपुर ठाणेदार कि गुंडा गर्दी जाम के जणता ने देखी। हुई थी भीड जमा ,जाम में इस घटना से असतोष का वातावरण
जाम में अवैध धंदे बंद करणे के निवेदन से सम्रुदपुर के ठाणदार और एस आय पांडे बौखला गये जाम के उपसरपंच अजय खेडकर और कुछ ग्रामपंचाय सदस्य और जाम ग्राम के नागरीको द्वारा 25 फरवरी को समूद्रपूर पूलिस को निवेदन दिया गया कि जाम मे दारु ,वरलिमटका, गांजा, जैसे अवैध धंदो का उफान आया है तब गांव कि जनता भयभित है और युवा पिढी जाम ग्रामपंचायत कि बरबादी कि और जा रहि है। अवैध धंदे के रहते ग्रामपंचायत मे इसको अंकुश लगाने के लिऐ 7 जुलै 2020 को ग्रामपंचायत मे ठराव पारित किया गया था उसी के तर्ज पे समूद्रपुर पोलीस स्टेशन मे निवेदन दिया गया था तब समुद्रपुर के ठाणेदार चांदेवार ने उपसरपंच अजय खेडेकर और सदस्य को जाम के चौराहा पे बुलाके अपने खाकी वर्दि का खोफ दिखाते हुये देखलेने कि और एखादे प्रकरण तुमे अंदरदालने कि धमकि दि है ये बातजुबानी चौराहा पें करीबन आधा घंटा चली और जनता कि भीड भी इस घटना को और ठाणेदार के गुंडा गर्दी को अपनी खुली आँखो से देख रही थी ।
जाम के परीसर में अवैध धंदे से लाखो कि माया जमा करने कि बात के रहते ठाणेदार तिलमिला गये है। तब इस पें ठाणेदार नहि रुके उनोने अपने बिड जमादार एस आय पांडे को जाम ग्रामपंचायत के कार्यालय मे भेज के उपसरपंच और कुछ पदाधिकारीयो को बूलाया और फिर धमकी दि कि तुम पें गुंन्हा नोंद करता हु पोलीस स्टेशन को निवेदन कैसे दिया । समुद्रपुर परीश्रेत्र मे वरलिमटका ,दारु, गांजा जैसे अवैध धंन्दो को उफान आया है और लोखो कि माया जमाई जा रहि है । इसी के रहते ठाणेदार अभी जनता के हित के पश्न पे नजर अंदाल करके गुन्डा गर्दि पे उतर आये है । समय के रहते समुद्रपुर पोलीस क्षेत्र पें वरीष्ठ अधिकारीयो को भी ध्यान देणा जरुरी हुवा है । जाम क्षेत्र में इस घटना के रहते असंतोष का वातावरण निर्मान हुवा है तब इसका उद्रेक कभीभि हो सकता है ।
समुद्रपुर ठाणा क्षेत्र में अवैध धंदे के रहते बार ..बार inbcn news और दै नागपुर मेट्रो समाचार द्वारा प्रसारीत करके पोल खोल कि गई है