अपराधी रणजीत सफेलकर और उसकी गैंग एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है. मनीष श्रीवास हत्याकांड को लेकर दोबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए सफेलकर, उसके साथी कालू हाटे, भरत हाटे और हेमंत गोरखा को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है.
सफेलकर की गिरफ्तारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने और फिरौती मांगने के मामले में हुई है, जबकि कालू, भरत और गोरखा को श्रीवास हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया. पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद न्यायालय ने इन तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया था. बाद में पुलिस ने प्रकरण में मोका की धाराएं बढ़ा दीं. रणजीत से तो पूछताछ हो गई लेकिन अन्य 3 जेल में थे. पुलिस ने न्यायालय से इन तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने की अनुमति ली. गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. सफेलकर ने एक परिवार की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा जमाया. कब्जा खाली करने की एवज में पिस्तौल की नोक पर धमकाकर फिरौती मांगी. इस प्रकरण में पुलिस ने रणजीत को गिरफ्तार किया है. उसे भी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत मांगी जाएगी.