भाजपा नेता सना उर्फ हिना खान की हत्या करने के बाद आरोपी पप्पू शाहू ने उसकी लाश, बैग और मोबाइल अलग-अलग लोगों की मदद से छिपा दिए थे. अब सना का मोबाइल छुपाने वाला आरोपी भी मानकापुर पुलिस के हाथ लग गया है. 1 फोन तो पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन अन्य 2 फोन आरोपी ने नदी में फेंक देने की जानकारी दी थी।
सना के फोन में 50 से ज्यादा वीडियो होने की जानकारी सामने आई है. पकड़ा गया आरोपी जबलपुर निवासी कमलेश पटेल बताया गया है. इस मामले में पुलिस पप्पू शाहू, उसके दोस्त राजेश सिंह, नौकर जितेंद्र गौड़ और धर्मेंद्र यादव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. 2 अगस्त को सना की हत्या करने के बाद पप्पू ने उसके पर्स से 3 मोबाइल फोन निकाल लिए थे. लाश को ठिकाने लगाने के बाद उसने अपने करीबी मित्र धर्मेंद्र को मोबाइल गायब करने को कहा. धर्मेंद्र ने तीनों मोबाइल किसी निर्जन स्थान पर फेंकने की जिम्मेदारी कमलेश को सौंपी थी. पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों से पूछताछ में कमलेश का नाम सामने आया, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद कमलेश को गिरफ्तार कर लिया.
कमलेश ने पुलिस को बताया कि 1 मोबाइल उसने जबलपुर में एक मंदिर के कुएं के पास छिपाया है, जबकि अन्य 2 मोबाइल फोन उसने हिरण नदी में फेंक दिए थे. पुलिस ने कुएं के पास छिपाया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, लेकिन अन्य 2 फोन नहीं मिल पाए हैं.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सना के मोबाइल में 50 से ज्यादा फोटो और वीडियो थे. दोनों मोबाइल हाथ लगने पर कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पप्पू ने सना को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. इसके बाद वह सना को जान से मारने की धमकी देता था. उसे प्रताड़ित कर हनी ट्रैप के काम में लगाया था. सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज होने से राजनीतिक पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता सकते में आ गए हैं. सभी को डर है कि यदि वीडियो बाहर आ गए तो उन पर मुसीबत आ सकती है.
पिछले दिनों ही एक नेता के वीडियो से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई थी और अब यदि सना के मोबाइल की हाईटेक जांच हुई तो कई सफेदपोश लोगों के चेहरों से भी नकाब उठ सकता है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu