सत्ता में आने पर महिलाओं को मिलेंगे 5 हजार

 पणजी. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को गोवा में महिलाओं के लिए सीधे नकद हस्तांतरण योजना की घोषणा की है और कहा है कि अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अगर सत्ता में आती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा और इसके तहत महिलाओं को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे. तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने बताया कि इस योजना का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रख गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर की एक महिला को हर महीने पांच हजार रुपए सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जल्दी ही योजना के लाभार्थियों के बीच कार्ड का वितरण शुरू करेगी. इस कार्ड में एक पहचान संख्या होगी और तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इसका कार्यान्वयन शुरू हो जाएगा. ममता बनर्जी 13 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ गोवा दौरा पर आएगी. ये ममता बनर्जी का दूसरा गोवा दौरा होगा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते ममता बनर्जी का गोवा दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सभी 40 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी टीएमसी
ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी ने घोषणा की है कि वो प्रदेश में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस की गोवा की सह प्रभारी महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रदेश के साढ़े तीन लाख घरों की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना में शामिल किया जाएगा और अधिकतम आय की व्यवस्था इस योजना पर लागू नहीं होगी जो बीजेपी सरकार की मौजूदा गृह आधार योजना में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *