नई दिल्ली. देश में कोविड महामारी के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. बीते दिन भारत में 7,774 नए मामले सामने आए जबकि 306 मौतें हुईं. वहीं 8,464 मरीज ठीक भी हुए. इसके बाद सक्रिय मामलों की तादाद 92,281 पहुंच गई है. सक्रिय मरीज 560 दिनों में सबसे कम है. अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण ने अब तक देश में 4 लाख 74 हजार 434 लोगों की जान भी ली है. पिछले 45 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15 हजार से नीचे दर्ज की गई है. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में 996 मामलों की कमी दर्ज की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.65 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 69 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 28 दिनों से यह एक फीसदी से नीचे है. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34122795 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu