नागपुर।(नामेस)। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद मुख्यालय, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नंदनवन ने डॉ.एम.एन. सूर्यवंशी, प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में कोविड-19 संक्रमण रोकधाम हेतु संशामणि एवं अश्वगंधा वटी का नि:शुल्क वितरण नागपुर शहर के कई क्षेत्र में किया गया. साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे, सेंट्रल रेल्वे, सीआरपीएफ नागपुर, रोटरी क्लब झुलेलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नागपुर, नीरी संस्थान नागपुर, दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस वर्धा, रोटरी क्लब वी.एस.पी.एम. फिजियोथेरेपी महाविद्यालय हिंगणा, आयुर्वेद व्यासपीठ विदर्भ, नागपुर शहर पुलिस, अकाउंट ऑफिस नागपुर, इनकम टैक्स ऑफिस नागपुर, फायर ऑफिस नागपुर, डॉ.विकासजी महात्मे, सांसद दत्तक ग्राम आदर्श गाव भागेमारी, पेंढरी तह. पार्शिवनी एवं नागपुर शहर में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से संशामणि एवम अश्वगंधा वटी का नि: शुल्क वितरण किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागपुर शाखा की संयुक्त सहभागिता से संशामणि एवं अश्वगंधा वटी वितरण एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नागपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में तथा संस्थान के अंतर्गत आने वाले गांवों में विभिन्न आउटरीच परियोजनाओं के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस योजना से अब तक 70,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu