संपूर्ण जांच दल का आनन-फानन में तबादला

नागपुर। हमेशा विवादों में रहने वाला नंदनवन पुलिस थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। नकली नोट मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में ढिलाई बरतने के कारण नंदनवन थाने की जांच टीम के 7 पुलिसकर्मियों का आनन-फानन में तबादला किया गया है।
इन सभी विवादित पुलिसकर्मियों का तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है. तबादला किये जाने वाले पुलिस कर्मियों के नाम दिलीप जाधव, संदीप गुंदलवार, चंद्रशेखर कदम, आशीष राउत, प्रेम कुमार खैरकर, नितिन मिश्रा और विनोद झिंगरे हैं।
पिछले कुछ दिनों से नंदनवन थाने के पुलिसकर्मी अवैध वसूली और अपराधियों से दोस्ताना संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं. जमील अहमद की तहसील पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मोहम्मद परवेज सोहेल, हसनबाग निवासी सलमान खान समशेर खान पठान (27) और खरबी चौक निवासी आशीष सोहनलाल बिसेन (18) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसमें आरोपी सलमान खान कुख्यात आरोपी है। वह कुख्यात गैंगस्टर अबू खान का भतीजा है। सलमान के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज होने पर नंदवन पुलिस से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की उम्मीद थी। किंतु हालांकि नंदनवन पुलिस ने सलमान से दोस्ताना रिश्ते बनाए रखे।
इसके अलावा हाल ही में एटीएस ने परवेज उर्फ पप्पू पटेल के घर पर छापा मारकर 27.50 लाख रुपये जब्त किए थे. इस मामले में भी डीबी टीम का पप्पू से भी सार्थक रिश्ता था। इसलिए पुलिस कमिश्नर ने आनन-फानन में सभी सात पुलिसकर्मियों का तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *