संपत्तीयो का पुर्णमुल्यांकन समय पर जरुरी – मुख्याधिकारी

नगर पालीका सावनेर अंतर्गत सभी नये पुराने मकान तथा भुखंडोका सर्वेक्षण तथा पुर्णमुल्यांकन जारी है.यह हर चार वर्षमे होणेवाली प्रक्रीया है.नजीससे शहरके नये पुराने मकानोको चिन्हांकित कर उसमे हुये सुधारणा,नुतनीकरण के आधारपर टँक्स में थोडी बहोत वु्ध्दी होना तय होता है.तथा पीछले चार पाच वर्षोमे जिन्होने पुराने मकान तोड नये मकान बनाये है. खाली भुखंडोका विस्तार किया। मकान के खाली हिस्सो में बांधकाम कीया है और नये सीरेसे बांधकाम कीया है उनपर तो टँक्स बढेगा। जो संपत्तीकी गनना तथा पुर्णमुल्यांकनसे पता चलेगा। इसलीये पुर्णमुल्यांकन प्रक्रीया आवश्यक है।पुर्णमुल्यांकनके विषयपर हमारे स्थानिक संवाददातासे बात करते हुये मुख्याधिकारी हर्षला राणेने कहा की हम शासकीय अधिकारी होने के साथ साथ में भी एक गृहणी हुँ। तथा जानती हुँ की इस महंगाई मे परिवार चलाना कठीण होता है। लेकीन एक अधिकारी के नाते नगरकी संपत्तीऐको चिन्हांकित करणा, उसकी यथावत जानकारी रखना, नगरवासीयोको मुलभूत सुवीधाये प्रदान करणा, नगरी के विकास हेतू नयी योजनाये क्रियांवीत करणा तथा नगर पालिका का आर्थिक उत्पन्न बढे इसके लीये प्रयास करना यह मुख्याधिकारी के नाते हमारा दाईत्व होता है। नगर पालीका का उत्पन्न बढेगा तो विकास कार्य भी होंगे.ईसका मानना यह नही की अनापशनाप टँक्स वु्ध्दी होगी. जो वु्ध्दी नीतीगत है वही होगी.इससे पुर्व भी सन 2018-19 मे सर्वे हुये है। जीसमें पुराने मकान तथा संपत्तीपर 15 प्रतिशत की वु्ध्दी की गयी थी. तथा नये मकानोपर नये नीयमोके अनुसार वु्द्धी हुयी थी.शहरके विविध क्षेत्रोमे हुये इस मुल्यमापन मे कुछ कम ज्यादा होने की संभावनाओ को नाकारा नही जासकता इसीलीये शहर की संमग्र संपत्तीका पुर्णमुल्यांकन होना जरुरी है। जीससे टँक्समे मेल बना रहे।
शासकीय आदेशानुसार नगरपरिषद व नगरपंचायत औधोगीक नगरी अधिनियम 198 की कलम 105 नुसार हर चार वर्षमे सर्वेक्षण कर टँक्स निर्धारित करणा पडता है.तथा नगरपरिषद संचालनालय शासन परिपत्रक क्र.कर.आकारणी /2022/2836 नुसार यह करनिर्धारन प्रकोष्ट कीसी कारणसे प्रलंबित नही कीया जासकता.
सावनेर नगर पालीका अंतर्गत संपत्ती पुर्णमुल्यांकन का कार्य आर.एस. कंन्सट्रक्शन कंपनी को प्रदान कीया गया है. उनके कर्मचारी आपके घर आकर अपके घरोका सर्वेक्षण करेंगे तथा मलकी हक्क संबंधित दस्तावेज, क्षेत्र नुसार शहरका विलगीकरण कर अधिकु्त तथा अनाधिकृत संपत्ती की जानकारी ईकठ्ठा करने, सोलरसिस्टम, सिटी सर्वे दस्तऐवज, गुंठेवारी, आनेक्रमांक जैसी अनेक आवश्यक जानकारी संकलीत करेंगे जीससे योग्य कर निर्धारित करणेमे सहुलीयत जायेगी. इसलीये सभी संपत्तीधारक इस पुर्णमुल्यांकन कार्यमे सहयोग करे ऐसी बीनती भी इस अवसर पर की साथ ही सर्वेक्षण दौरान कीसीभी प्रकार की तकलीफ, असुविधा अथवा परेशानी होने पर आर.एस. कंन्सट्रक्शन कंपनी के नवीन खंडेलवाल 9860233765,नगर परिषद के राजेश जांभुलकर 9326076940 तथा योगेश वानखेडे आदीसे संपर्क करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *