संजीव और अर्जुन टोकस हुए सम्मानित

नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ ने बोनिफेसियो चैनल को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पिता-पुत्र जोड़ी, संजीव टोकस और अर्जुन टोकस को ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के परिसर में वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया।
भारतीय तैराक संजीव टोकस, एशिया मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ ही देश के लिए कई अन्य पदकों को भी अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में संजीव टोकस ने अपने 16 वर्षीय बेटे तैराक अर्जुन टोकस के साथ मिलकर 6 जून को तैराकी के क्षेत्र में अपने नाम ऐसा पहला विश्व रिकॉर्ड तैराकी में कायम किया जिसकी चर्चा अब चारों तरफ है।इस जोड़ी ने चुनौतीपूर्ण मौसम, हवाओं और बाधाओं के खिलाफ केवल पांच घंटे और तीन मिनट में कॉर्सिका, फ्रांस से सरडेग्ना, इटली तक बोनिफेसियो चैनल को सफलतापूर्वक पार किया। ऐसी विश्व विख्यात उपलब्धि हासिल करने वाली यह पूरी दुनिया में पहली पिता-पुत्र तैराक जोड़ी बन गई है।अपनी इस उपलब्धि पर तैराक संजीव टोकस ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मैंने अपने देश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जोड़ दिया है। शुरुआती दिनों में इस तरह की तैराकी के बारे में सोचना एक कठिन कार्य था, लेकिन अपनी मेहनत और स्किल्स पर मुझे पूरा विश्वास था। जिसकी वजह से मैं अपने बेटे के साथ कुल 20 किलोमीटर खतरे से भरी इस बोनिफेसियो चैनल को पार कर पाया।‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पूर्व प्रबंधन समिति के सदस्य एवं यमुना युवक केंद्र के महासचिव विजय शंकर चतुर्वेदी ने इस जोड़ी को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह दोनों हमारे देश के लिए गर्व हैं और कई पिता-पुत्र के लिए प्रेरणा भी। यह जोड़ी और आगे बढ़े और देश के लिए ओलम्पिक में भी पदक जीतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *