टिकटॉक गर्ल पूजा चव्हाण की मौत के मामले में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ मंगलवार को लंबे अरसे बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए। पुणे में पूजा की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। राठौड़ मंगलवार को वाशिम जिले में मंदिर में पूजा करने पहुंचे संजय राठोड को समर्थन मे बंजारा समाज का जनसमुदाय उपस्थित हुआ था कोरोना के चलते इस कार्यक्रम का विरोध हो रहा है।
महाराष्ट्र के मंत्री राठौड़ यवतमाल स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर गए और वहीं पूजा-अर्चना की। यह मंदिर बंजारा समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और राठौड़ इसी समुदाय से आते हैं। मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक उपस्थित थे। शिवसेना नेता राठौड़ अपने गृह जिले यवतमाल के प्रभारी मंत्री भी थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कुछ दिन पहीले फेसबुक के व्दारा जाहीर कीया था की कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र मे अगले आदेश तक कोई भी सामाजिक राजनितीक ओर धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी उन्ही के पक्ष के ओर मंत्री नियमो उल्लंघन किया है। संजय राठोड के इस कार्यक्रम के बाद विरोधकोने संजय राठोड पर कारवाई की मांग की है।
महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी संजय राठोड पर कारवाई की मांग की है साथ ही उन्होने कहा की पुजा चव्हाण मामले मे अभितक कोई कारवाई नहीं की है मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे सजय राठोड को बचाने की कोशीश कर रहे है क्या ये सवाल भी उन्होने खडा कीया है।
विरोधो को के विरोध के बाद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे मंगलवार के रात को अकोला मे हुए संजय राठोड के कार्यक्रम पर कोरोना नियमो के उल्लंघन की कारवाई करणे के आदेश दिए है अब ये देखना होगा की ये कारवाई कीस पर की जाती है।