संजय राउत ने बीजेपी विधायक पर लगाया घोटाले का आरोप

ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बीजेपी विधायक राहुल कुल के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में शिकायत दर्ज करवाई है. संजय राउत का आरोप है कि राहुल कुल ने अपने भीमा पाटस शुगर मिल के जरिए 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले इस मामले की शिकायत राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की, लेकिन राज्य में भ्रष्टाचारियों को उनका संरक्षण मिल रहा है. राहुल कुल फडणवीस के करीबी हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आखिर में सीबीआई का रुख किया है.
संजय राउत ने मंगलवार को अपने मीडिया संवाद में कहा कि भीमा-पाटस कोऑपरेटिव शुगर मिल घोटाला सबसे बड़ा कोऑपरेटिव घोटाला है. राउत ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ कागजात भी शेयर किए हैं. राउत अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया की तरह आंदोलन करने वाले हैं और घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भीमा पाटस कारखाना के सामने एक सभा आयोजित करने वाले हैं.
‘पीएम मोदी कहते कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को छूट, लेकिन राज्य में शुरू लूट’
संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने सीबीआई को खुली छूट दे रही है लेकिन राज्य में भ्रष्टाचारियों को गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभय दान दे रखा है.
500 करोड़ के घोटाले का विस्तार से जिक्र
संजय राउत ने अपने ट्वीट के जरिए भी घोटाले का आरोप करते हुए सीबीआई में शिकायत करने की जानकारी दी है. संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भीमा पाटस के कोऑपरेटिव शुगर मिल से जुड़े 500 करोड़ के घोटाले से जुड़ी शिकायत पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही वजह है कि उन्होंने अब सीबीआई का दरवाजा खटखटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *