मेरठ
मेरठ जनपद में सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में देर रात अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों के घरों पर हमला किया गया। यही नहीं घर में तोड़फोड़ भी की गई है। बताया गया कि चुनाव हारने से नाराज कुछ लोगों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि मतदान के दिन भी अनुसूचित जाति के लोगों को वोट डालने से रोका गया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
सरधना के सलावा गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में घुसकर कुछ अज्ञात युवकों ने घरों पर हमला किया। उन्होंने घरों के दरवाजों में डंडे भी मारे। इस दौरान एक घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए।
वहीं पीड़ित लोगों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। गौरतलब है कि सलावा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने मतदान के दिन भी मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले को विधायक की हार से जोड़कर देखा जा रहा है। इस संबंध में सीओ सरधना आरपी शाही का कहना है कि सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu