हिंगनघाट।
श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मंदिर हिंगनघाट के तत्वावधान में हो रहे चातुर्मास में विराजमान प.पू. शासनप्रभावक आचार्य श्री पद्मप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न आचार्य श्री महानन्द सूरीश्वरजी म.सा. का विश्व शांति एवं आत्मकल्याण निमित्त चल रही जाप-साधना की अवधि को आचार्यश्रीने और 13 दिन के लिए बढ़ा दी है। इस प्रकार 34 दिवसीय इस जाप साधना में पूज्यश्री के मार्गदर्शन में श्री सरस्वती देवी का हवन किया गया। मुंबई से आये विधिकारक राजुभाई मुजपुरा और सुरत से प्रकाशभाई आकोलिया ने ‘श्री सूरिमंत्र पिठीका’ विधान संपन्न करवाया। मुनि श्री अभिषेक विजयजी म.सा. की निश्रा में जिनशासन रक्षक एवं तपागच्छ के अधिष्ठायक श्री मणिभद्रवीर देव के प्रागट्य दिवस आश्विन शुक्ल पंचमी को श्री माणिभद्रवीर देव के पूजन एवं हवन के कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम का लाभ चंपालाल गिरीश विवेक कोचर परिवार ने लिया एवं गौतम प्रसादी का भी आयोजन किया गया। राखी कोचर ने अपने संगीत स्वरों से सभी को भक्ति से सराबोर कर दिया तथा नागपूर से नितिनभाई मेहता के मार्गदर्शन में विधि विधान एवं हवन अनुष्ठान सुसंपन्न करवाये गये। कार्यक्रम में दिनेश कोचर, अनिल कोठारी, शांतिलाल कोचर, कपुरचंद कोचर, राजेंद्र डागा, प्रदिप कोठारी, प्रदिप बैद, निर्मलचंद कोचर, अशोक गांधी, नाना सुरसे, नरेंद्र बैद, शिखरचंद मुनोत, मिठ्ठुलाल ललवानी, राजेश कोचर, विजय मुथ्था, देवेंद्र बोथरा, प्रकाशचंद चोरडिया, अरूण बैद, कांतिलाल कोचर, रिषभ कोठारी, लालचंद कोचर, राजेंद्र चोरडिया, राजेश अमरचंद कोचर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी श्रावक एवं श्राविका ने सहयोग दिया।