घुग्घुस।
पानी अनमोल होता है, तत्कालीन घुग्घुस नगर पालिका द्वारा घुग्घुस नागरिकों को शुद्ध पानी मिल सके उसके लिए पूरे क्षेत्र में लाखो रुपये की लागत से जगह-जगह आरओ प्लांट लगाये गये एक प्लांट लगाने में लगभग 10 लाख रुपये के से ज्यादा खर्चा अता है, लेकिन लोगों को इसका कुछ खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। कही दिनों से जगह- जगह बंद पड़े आरओ प्लांट की वजह से नागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ये कोई पहली बार नही हुआ हर बार ज्यादातर प्लांट बंद ही रहते है। खनिज विकास निधी अंतर्गत, जनसुविधा योजना व अन्य योजना के अंतर्गत, आरओ प्लांट लगाये गए कॉर्ड के रुप मे 5 रुपये में 18 लिटर पानी मिलता है, इसके लिए ग्रामीणों को कैश कार्ड 100 रुपये जमानत राशि जमा करने के बाद वितरित किया जा रहा है कार्ड में 150 या 300 रुपये का अतिरिक्त रिचार्ज कराना होता है प्लांट पर लगी मशीन में कार्ड डालने के बाद एक साथ 18 लीटर पानी निकालता है पानी मिलने के बाद कार्ड से पाँच रुपये कट जाते है लेकिन वर्तमान में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा नकारा साबित हो रहा है। लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश है। संसाधनों के अभाव व बेहतर रखरखाव न करने के चलते शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की राह में ‘गतिरोध’ बरकरार है।