कामठी।
स्थानीय डॉ. शेख बुनकर हाऊसिंग कालोनी के म्यूटेशन की मांग को जिलाधिकारी आर. विमला के प्रस्ताव पर विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लंवगारे वर्मा द्वारा मंजूरी प्रदान किये जाने पर राकांपा कामठी शहर अध्यक्ष शोएब असद ने उनका आभार व्यक्त किया।ज्ञात हो कि म्यूटेशन किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कामठी शहर के अध्यक्ष शोएब असद की ओर से एक लिखित निवेदन राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात को भेजा गया था। इसके अलावा संबंधित विभागों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था़। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव पर विचार कर विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लंवगारे वर्मा ने उसे मंजूरी प्रदान की़। इस निर्णय से कामठी के शेख बुनकर कालोनी के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली और इसके लिए प्रयास करनेवाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कामठी शहर अध्यक्ष शोएब असद के प्रयासों को सफलता भी मिली़। इस प्रलंबित प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर बुनकर कॉलोनी निवासियों ने राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, राकांपा के शहर अध्यक्ष शोएब असद, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव नौशाद सिद्दिकी, विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लंवगारे वर्मा, जिलाधिकारी आर. विमला का आभार व्यक्त किया है। बता दे कि अंसारी बुनकर समाज के लिए इस्माईलपुरा विव्हर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी, कामठी विव्हर्स को-ऑपरेटीव सोसाइटी तथा फ्रेन्डस विव्हर्स को-ऑपरेटीव सोसाइटी ने वर्ष 1959-60 में सरकारी जमीन (नझूल भूमि) 11 एकड़ खरीदी की थी और उस समय जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पाया। वर्ष 1985 में म्यूटेशन के लिए दस्तावेज बनाए गए किंतु आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। परंतु राकांपा शहर अध्यक्ष शोएब असद के प्रयासों से बुनकर कालोनी के हजारों लोगों को उनका मालिकाना हक मिलने से उनमे हर्ष का माहौल है़।