शेअर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी  

नागपुर।(नामेस)।

चार आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए। इस मामले में हुड़केश्वर पुलिस ने मंगेश नीलकंठ माहतकर (33) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वह पिरॅमिड सिटी, बेसा-पिपला मार्ग का निवासी है। आरोपियों में वासु, तनु, राजू शर्मा और विराज जैन का समावेश है।
जून में आरोपियों ने मंगेश से संपर्क किया और उसे शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी। शेयर बाजार में पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। मंगेश आरोपियों के जाल में फंस गया। उसने आॅनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसे आरोपी के खाते में डाल दिए। शुरुआत में आरोपियों ने मंगेश का विश्वास हासिल किया और शेयर ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने के स्कीम समझाई।
मंगेश लालच का शिकार हो गया। अधिक मुनाफा कमाने के लिए उसने समय-समय पर कुल 6.89 लाख रुपए आरोपी के खाते में नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराए। इसके बाद आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। जैसे ही उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, मंगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हुड़केश्वर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *