शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार की रात शहर की जनता ओर सभी अधिकारियों के लिए एक आशा की किरण सबित हुईं। शहर में ऑक्सीजन की कमी के बिच शुक्रवार रात लगभग ८ बजे के दौरान नागपुर रेल्वे स्टेशन पर ऑक्सीजन के ७ लिक्विड टैंक विशाखापत्तनम से नागपुर पोहोचे। जिससे शहर के आम जनता के साथ सभी अधिकारियों ने राहत की सास ली।
ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को रात करीब 8 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंची . कोविड -19 के दौर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है . ऑक्सीजन एक्सप्रेस 7 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ( LMO ) टैंकरों के साथ विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र की साइडिंग से नागपुर स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब ८ बजे पहुंची . 3 टैंकर नागपुर स्टेशन पर उतारे गए और शेष महाराष्ट्र के नाशिक रोड स्टेशन के लिए रवाना कर दिए गए . रेलवे ने संकट के इस दौर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर आम लोगों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई है . ऑक्सीजन टैंक के नागपूर पोहोचने से शहर में हर किसी ने राहत की सास ली। एक और जहा शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आकड़े में इजाफा हो रहा है वही दुसरी और ऑक्सीजन की कमी भी शहर में महसूस हो रही इसी बिच इन ऑक्सीजन टैंकर का आना एक आशा की किरण सबित हुआ है। इस वक्त बीसीएन न्यूज ने अधिकारियों से संवाद साधा जिस दौराण उन्होंने इस बारे में अधीक जानकारी सांझा की ।