शिल्पा रोलिंग मिल कंपनी में मजदूर की मौत

बुटीबोरी।

बुटीबोरी एमआयडीसी की शिल्पा रोलिंग मिल कंपनी में 14 सितंबर को कंपनी में रात 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से एक मजदूर की मृत्यू हो गयी। मृतक दिनेश राघोजी राऊत उम्र 48, सातगाव तह हिंगना निवासी, यह शिल्पा रोलिंग मिल में सुबह 9 से रात 9 बजे तक काम पर आया था। रात 9 बजे घर जाने के बाद कंपनी ठेकेदार ने और कंपनी में काम करने के लिये बुलाया। मृतक दिनेश खाना खाकर 10 बजे पहूचा 15 मिनट में ही मृतक को अटैक आने से तबियत बिघड गयी। उसे गंभीर स्थिती में तुरंत बुटीबोरी के रचना हॉस्पिटल में लाया गया। लेकिन हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही मृतक की मृत्यू हो गयी थी।मृतक कंपनी में पिछले 2 साल से राजकुमार ठाकूर कंत्राटी ठेकेदार के पास काम कर रहा था। मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा उचित मुआवजा नहीं देने से बुधवार को 5 बजे कंपनी के गेट पर मृतक दिनेश का मृतदेह लाया गया। कंपनी यवस्थापन ने 2 लाख रुपये का चेक दिया। जिसके बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

शिवसेना ने लगाया कंपनी पर आरोप-

नागपुर ग्रामीण शिवसेना तालुका प्रमुख तुषार डेरकर ने कंपनी पर आरोप लगाया की कंपनी ने 8 घंटे मजदूरों को काम पर रखना चाहीये। लेकिन मृतक को 12 घंटे काम करने के बाद भी कंपनी में काम पर बुलाया गया। यही नहीं इस कंपनी में पुरे मजदूर दहशत में काम करते है। इसके पहले भी इस कंपनी में 4 मजदूरों की जान जा चुकी है। मृतक मृतक को पत्नी, एक 20 साल का बेटा है। और इसी कंपनी में काम करता है। और 2 बेटियां हैं। कंपनी के जनरल मैनेजर हरजित सिंग से इस मामलें में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *