शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दिया विद्यार्थियों को आश्वासन

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार की दोपहर 1 बजे 10 वीं के परिणाम की घोषणा की गई . हालांकि परीक्षा नहीं होने और अंतर्गत मूल्यमापन से परिणाम तैयार होने की वजह से छात्रों सहित पालकों में पहले जैसा उत्साह नहीं था . इसके बावजूद परिणाम जानने के लिए छात्र बोर्ड द्वारा दिये गये वेबसाइट पर दिनभर अपना नाम खोजते रहे , लेकिन जानकारी मिली की . वेबसाइट क्रैश होने से शाम 6 बजे तक परिणाम का पता नहीं चल पाया . जिसके कारण केवल छात्र व पालक ही नहीं , बल्कि शिक्षक भी परेशान रहे . इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने सभी छात्रों से माफी मांगी और कहा की इस संबंध में जल्द जल्द कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *