कोंढाली:
माधवबाग अस्पताल की ओर से देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर पर काटोल तहसील के शिक्षक एवं उनके परिवार के लिए नि:शुल्क जांच शिविर व कार्यशाला आयोजित की गई.
माधवबाग स्थित प्रांगण में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता राजेंद्र खामकर ने की. उद्घाटन विलास वानखेड़े के हाथों हुआ. प्रमुख अतिथि के रूप में हिंगनघाट के पूर्व विधायक राजूभाई तिमांडे, डाॅ.नरेंद्र भुसारी, अनीस मुल्ला, प्रा.बोरकर, प्रज्ञा तलमले, नामदेव कोसे, प्रशांत अरडक, नरेंद्र वागद्रे, आनंदराव सुरडकर, श्रीमती सुरडकर तथा मधुकर राऊत उपस्थित थे. इस अवसर पर डाॅ.गौरव शेलके, डाॅ.रितु बांगरे, डाॅ.कीर्ति डांगोर, डाॅ.राघवेंद्र सिंह, डाॅ .शिला मकवाना व योगाचार्य निलेश ठाकरे ने सभी शिक्षक व उनके परिवारों के सदस्यों के रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग पर आयुर्वेद से उपचार एवं योग के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का प्रास्तावना माधवबाग के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत ठाकरे ने रखी. सभी चिकित्सकों ने उपस्थितों का आभार माना.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu