नागपुर।(नामेस)। महिला को शादी का विश्वास दिलाकर एक व्यक्ति ने शारीरिक संबंध बनाए. दोनों परिवारों की सहमति से विवाह की तारीख भी तय हो गयी और लड़की वालों ने पूरी तैयारी कर ली. ऐन समय पर दूल्हा दगा दे गया और शादी के मंडप में नहीं पहुंचा. पीड़ित महिला ने प्रकरण की शिकायत पुलिस से की. गिट्टी खदान पुलिस ने परिसर में रहने वाले पंकज बारसू टेंभुर्णे (27) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पंकज ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. 27 वर्षीय पीड़िता भी तलाकशुदा है. कुछ महीने पहले पंकज भंडारा के लाखनी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गया था. वहां उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई. दोनों तलाकशुदा होने के कारण विवाह का प्रस्ताव रखा गया. परिजनों ने भी आपस में बैठकर बातचीत कर ली. इस बीच पंकज ने पीड़िता को नागपुर बुलाया. कुछ दिन दोनों साथ भी रहे. शादी का विश्वास दिलाकर पंकज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शादी की तिथि तय हो गई और पीड़िता के घर पर मंडप भी सज गया. ऐन विवाह के दिन पंकज ने शादी करने से इंकार कर दिया. अपना फोन बंद कर दिया और परिजनों को भी किसी से बातचीत न करने को कहा. पीड़िता के परिजन परेशान हो गए. तिथि बीत गई और सारे तैयारी धरी की धरी रह गई. पीड़िता ने प्रकरण की शिकायत लाखनी पुलिस से की. वहां पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन प्रकरण गिट्टी खदान थाना अंतर्गत होने के कारण दस्तावेज नागपुर पुलिस को भेजे गए. अब गिट्टी खदान पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu