शातिर महिला चोरों के गिरोह का पदार्फाश!

नागपुर। (नामेस)। बेलतरोड़ी पुलिस की टीम ने बसों में सवारियों के बहुमूल्य सामान को चुराने वाली महिला गैंग का पदार्फाश किया है। इस मामले में मुख्य महिला आरोपी सहित उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब पुलिस उसके तीन अन्य साथी महिलाओं की भी तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस पिछले कुछ दिनों से इन शातिर महिलाओं की तलाश कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2022 के करीब 4:00 बजे के दरमियान फरियादी महिला श्रीमती ज्योत्सना जीवन लोडे (50) वणी प्रगति नगर वार्ड नंबर 6, यवतमाल निवासी चिंचभवन वर्धा रोड स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आई हुई थी। 21 जनवरी 2022 को वह दोबारा अपने गांव यवतमाल में वापस जाने के लिए चिंचभवन  बस स्टॉप से ट्रैवल बस में सवार हुई थी। बस में ही सवार अज्ञात चार महिलाओं ने डोगरगांव के पास चुपके से उनके हैंडबैग से सोने की चेन, जिसकी कीमत 75,000 रुपये थी, नजर चुरा कर गायब कर दी थी। जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपी महिलाओं के कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि ड्राइवर के रूप में काम करने वाले अजनी निवासी नितिन पांडुरंग मेश्राम (48) द्वारा इन सभी चारों महिलाओं को घटना वाले दिन छत्रपति चौक पर अपनी गाड़ी में छोड़ा था. इसके बाद पुलिस ने नितिन पांडुरंग मेश्राम को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन महिलाओं को छत्रपति चौक पर अपनी गाड़ी द्वारा छोड़ने की बात स्वीकार की, जिसके बाद करीब 1 घंटे बाद उन्हें दोबारा वहां से अपनी गाड़ी में लाने की बात भी स्वीकार की। हालांकि इसी बीच 1 घंटे में यह चारों महिलाएं छत्रपति चौक से एक बस में सवार हुई थी और चिंचभवन डोंगरगांव के पास ही उन्होंने बस में फरियादी महिला के मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया था। इस मामले में ललिता भारत बलवीर (50)अजनी निवासी महिला को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस उसकी तीन अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। आरोपी महिला के पास से चोरी के मंगलसूत्र को भी बरामद किया गया है। इस कार्यवाही को डीसीपी जोन 4 नुरुल हसन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत यादव, पुलिस उपनिरीक्षक अभिनाश कराड, पुलिस हवलदार तेजराम देवले, रणधीर दीक्षित, अविनाश ठाकरे, मिलिंद पटले, गोपाल देशमुख, प्रशांत सोनुलकर, कमलेश गणेर, मंगेश देशमुख, राजेंद्र नागपुरे और दीपक तनहेकर ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *