नागपुर। (नामेस)।
दोपहिया वाहन चोरी के मामले की जांच करते हुए शांतिनगर पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार 6 मामलों का खुलासा किया गया है. आरोपी का नाम बस्तरवारी, इतवारी निवासी तुषार सुरेश बोपचे (20) बताया गया है. तुषार आदतन चोर है. पुलिस ने उसके पास से 6 दोपहिया वाहन व 3 साइकिल समेत 2.96 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालगंज, गुजरी निवासी नरेश रामभाउ मासुरकर (49) ने करीब 10 दिन पहले अपना दोपहिया वाहन (एमएच49/एक्यू-8933) हैंडल लॉक करके घर के सामने खड़ा किया था. रात करीब 10 बजे के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन चुरा लिया गया. उन्होंने शांतिनगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.
इसी दौरान गुप्त सूत्रों ने पुलिस को तुषार के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह बरगलाता रहा, लेकिन पुलिस के सख्ती बरतते ही चोरी की कबूली दे दी. गिरफ्तार कर अधिक पूछताछ करने पर वह एक के बाद एक कई चोरियों के बारे में बताता चला गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 दोपहिया वाहन और 3 साइकिलें बरामद की, जिनकी कुल कीमत 2.96 लाख रुपये बताई गई है. इस प्रकार पुलिस ने 6 मामलों का खुलासा किया.
उक्त कार्रवाई डीसीपी लोहित मतानी, एसीसपी सचिन थोरबोले के मार्गदर्शन में पीआई जीजे जामदार, आरएस नागोसे, एपीआई अरुण बकाल, राजेश चंदेल, प्रवीण गोरटे, सचिन खडसे, जितेश रेड्डी आदि द्वारा पूरी की गई.