नागपुर।(नामेस)। प्रताप नगर पुलिस थाने के पांडुरंग गवांडे नगर परिसर में कुछ दिन पहले एक ही रात में चोरी की दो घटनाएं सामने आयी थी. आरोपी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. इस मामले में शामिल चोर को पुलिस ने बुटीबोरी परिसर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर अमोल राउत बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ नागपुर शहर सहित ग्रामीण भागा में चोरी के करीब 30 आपराधिक मामले इससे पहले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी पांडुरंग गवांडे नगर निवासी विराग मिटकरी (38) के घर में 20 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें करीब 150000 के माल को चुरा लिया था. इस घटना के समय पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए लेह लद्दाख गया हुआ था. इस चोरी की सारी करतूत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. आरोपी बुटीबोरी निवासी अमोल महादेव राऊत (32) बताया रहा है जिसके खिलाफ नागपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी के करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से ही पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया था जिसके बाद बुटीबोरी परिसर में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के करीब डेढ़ लाख रुपए के माल को भी बरामद किया है. इस कार्यवाही को डीसीपी लोहित मतानी व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विद्या जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार संदीप मिश्रा, चंद्रमणि सोमकुवर, विजय तिवारी, सिपाही मनोज निमजे, गजानन पवार, एकनाथ पाटील आदि ने मिलकर अंजाम दिया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu