नागपुर। (नामेस)। तहसील पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गोपनीय जानकारी के बाद एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो दुपहिया गाड़ियों सहित करीब 65,180 रुपए के माल को बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद अब्दुल्ला (28) आजरी माजरी यशोधरा नगर निवासी बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नीलेश शिवरतन भवरिया (35) शांतिनगर कॉलोनी हनुमान मंदिर रोड शांतिनगर निवासी हैं। जनवरी महीने में फरियादी के पिता शिवरतन भवरिया के बीमार होने के कारण उन्हें मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 21 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 3 बजे फरियादी वार्ड क्रमांक 6 में दाखिल अपने पिता को खाने का टिफिन लेकर अपनी दुपहिया गाड़ी से पहुंचा था और गाड़ी को उसने वार्ड के सामने ही पार्क किया था । 20 मिनट बाद जब फरियादी टिफिन देकर वापस लौटा तब उसे अपनी गाड़ी गायब दिखी। इधर-उधर थोड़ी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद भी जब उसे अपनी गाड़ी नहीं मिली तब इसकी शिकायत तहसील पुलिस की । पुलिस की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान ही इस चोरी की वारदात को मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद अब्दुल्ला 28 प्लॉट नंबर 47, आरके लेआउट फहीम अंसारी के घर किराए से आजरी माजरी यशोधरा नगर निवासी के द्वारा अंजाम दिए जाने की गोपनीय जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक दुपिया गाड़ी को मेयो अस्पताल की पार्किंग से कुछ दिन पहले चुराया है और उसके कुछ कलपुर्जों को अलग-अलग कर बस्ती में ही आने वाले कबाड़ियों को बेच दिया था। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो गाड़ी के बचे हुए बाकी पार्ट्स पुलिस के हाथ लगे। अधिक पूछताछ करने पर आरोपी ने मोमिनपुरा परिसर से भी एक एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमएच 49 डब्लू 5483 के चोरी करने की बात कबूल की, जिसे पेट्रोल खत्म होने के कारण उसने गणेशपेठ पुलिस थाने के बाहर ही छोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया है। पुलिस ने इस शातिर चोर के पास से करीब 65180 रुपए का माल बरामद किया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu