नागपुर।(नामेस)। नागपुर रेलवे स्टेशन के स्लीपर वेटिंग हॉल से 11 दिसंबर की रात एक यात्री के बैग से लैपटॉप चोरी हो गया था. इस मामले में आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी नागपुर के हवाले किया है. आरोपी का ओम साईं नगर, निवासी सचिन ठाकरे (22) है. 11 दिसंबर के दरमियान पांढुर्णा, छिंदवाड़ा निवासी मयंक बांबल (25) ने रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में शिकायत दी थी कि रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर बने स्लीपर वेटिंग हॉल से उसके बैग से अज्ञात आरोपी ने लैपटॉप चुरा लिया है. इस शिकायत पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक सीताराम जाट ने तुरंत वेटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा को जब चेक किया तो उन्हें स्लीपर वेटिंग हॉल से एक संदिग्ध व्यक्ति बैग उठाते हुए दिखाई दिया. इसकी तुरंत जानकारी आरपीएफ स्टाफ को दी गई. परंतु काफी खोजबीन करने के बाद भी यह संदिग्ध व्यक्ति टीम के हाथ नहीं लगा, जिसके बाद इसकी शिकायत जीआरपी नागपुर में भी दर्ज करवाई गई. 15 दिसंबर को सीसीटीवी रूम में तैनात प्रधान आरक्षक भूपेंद्र बाथरी को रेलवे स्टेशन के स्लीपर वेटिंग हॉल में समय करीब 8 बजे पर वह संदिग्ध व्यक्ति दोबारा दिखाई दिया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेटिंग हॉल में जाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu