नागपुर।(नामेस)। हिंगना पुलिस थाना अंतर्गत भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड शाखा के मैनेजर ने किस्त के पैसों का अपने खुद के आर्थिक फायदे के लिए के लिए इस्तेमाल शाखा और सदस्यों के साथ को करीब 312667 का चूना लगा दिया. हिंगना परिसर के भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की हिंगना शाखा में घोराड़, वार्ड क्रमांक 2, तहसील कलमेश्वर निवासी आरोपी मंगेश मानिकराव लांबसे (29) मैनेजर के रूप में काम करते है. उसने शाखा के सदस्यों से 4,89,660 रुपये की क़िस्त लेकर उसमें से 177160 रुपये की राशि शाखा में भरी और बाकी के बचे 312667 रुपये अपने खुद के लिए इस्तेमाल कर कंपनी व सदस्यों के साथ धोखाधड़ी की. फरियादी शरद रमेशजी राउत (31) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu