21 फरवरी 2023 की रात सावनेर शहरमे अज्ञात चोरोने शहरमे रेकॉर्ड चोरीकी घटनाओको अंजाम देते हुये बाजार चौकमे 5 छिंदवाडा रोड पर 1 तथा बोरुजवाडा मे तीन दुकानोमे चोरीकी कीये जानेकी घटना आज सुबह उजागर होते ही खलबली मच गयी जैसेही एकसाथ इतनी चोरीकी घटनाये घटीत होनेसे व्यापारी भाईयोमे अपनी दुकानोकी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी.तथा हरकोई व्यापारी अपनी दुकानोमे पहुचकर अपने शटर तथा दुकानोकी जाँच करने लगे। एक रात में हुयी इतनी सारी घटनाओ की जानकारी प्राप्त होते ही थानेदार मारुती मुळुक अपने दलबलके साथ घटनास्थलोका मुआवना कर जाँच मे जुटे। बता दे की इन 9 दुकानो में से दो दुकाने पुरानी सब्जीमंडी मे तो बाकीकी दुकाने मेन रोडपर है। जहा हमेशा स्थानिक पोलीस की उपस्थिती तथा रात्री गश्त चलते रहती है ऐसेमे एक रात में इतनी सारी घटनाये घटीत होना स्थानिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगानेको काफी है। इन दुकानोमे से बाजार चौक स्थीत माडेकर के किराणा दुकान के सीसीटीव्ही कँमेरे चोरोकी तस्वीरे कैद हुयी है जीसके आधार पर पहचान तथा डाँग स्काँट घटनास्थलोपथ पहुचकर जाँच में जुटे है। सावनेर थाना अंतर्गत एक रात मे एकसाथ इतनी चोरीके मामलोकी यह पहली घटना है जीसने पुलिस की रात्री गस्त तथा सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर उनके माथे पर बल ला दीये है।
कीस दुकानसे कीतने रुपये तथा मालकी चोरी हुयी इनके आकडे अभीतक प्राप्त नही हुए।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu