शहर में कोरोना का एक और मरीज मिला!

नागपुर। कोरोना के ‘जेएन.1’ के नए वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए सभी सरकारी विभागों को ‘अलर्ट’ पर रखा गया है. सतर्क रहने का आवाहन किया जा रहा है. इस बीच, मंगलवार को धरमपेठ के एक 60 वर्षीय मरीज को कोरोना होने की बात सामने आई है. अब तक 9 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ‘जीनोम सिक्वेन्सिंग’ के लिए ‘नीरी’ की प्रयोगशाला में सैम्पल भेजा गया है.
कोरोना जीवाणु का नया प्रकार (वैरिएंट) ‘जेएन.1’ का राज्य में पहला मरीज सिंधुदुर्ग जिले में पाया गया था. उसके बाद राज्य में रविवार को जेएन.1 के और 9 मरीज पाए गए हैं. इसमें ठाणे महानगरपालिका सीमा में 5, पुणे महानगरपालिका की सीमा में 2, पुणे जिला और अकोला महानगरपालिका सीमा में एक-एक मिलाकर कुल 10 मरीज पाए गए हैं.
नागपुर के मनपा धरमपेठ ज़ोन के निवासी 60 वर्षीय पुरुष को सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य लक्षण पाए जाने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई. जांच में आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना के 10 मरीज हैं, जिसमें से 9 मरीजों के सैम्पल नए वैरिएंट का निदान करने के लिए ‘जीनोम सिक्वेन्सिंग’ के लिए भेजे गए हैं. शीघ्र ही 60 वर्षीय मरीज का नमूना भी भेजा जाएगा.
वृद्धों के लिए सप्ताह में एक दिन ‘बूस्टर डोज़’
मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, ‘हेल्थ केयर वर्कर’ और ‘फ्रंट लाइन वर्कर’ के लिए दो डोज होने के बाद दिए जाने वाले ‘बूस्टर डोज़’ की व्यवस्था महल के प्रभाकर दटके रोगनिदान केंद्र में की गई है. लेकिन यह सुविधा हफ्ते में एक़ दिन शनिवार को ही उपलब्ध रहेगी.
घबराओ नहीं, सतर्क रहें : डॉ. देशमुख
नागपुर शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जय देशमुख ने कहा कि ‘जेएन.1’ नामक कोरोना के नए वैरिएंट की चर्चा अब होने लगी है. इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है. हां, सतर्क ज़रूर रहना होगा. भीड़ में जाने से बचें. जाना ही है तो सुरक्षा की खबरदारी के रूप में मास्क पहनें. इसके अलावा नियमित हाथ धोना, सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने जैसी आदतें एक बार फिर से अपना लें. लक्षण दिखाई देते ही इलाज करवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *