शहर में कोरोना संक्रमन दीन ब दीन बढ़ता जा रहा है। और कोरोना ग्रस्त लोग भी बढ़ रहे है। इसके बावजूद शहर में एक भी विलागीकरण कक्ष का न होना हैरत में डालने वाला है। विलागीकरण कक्ष के अभाव में रुग्ण को सेवाग्राम या सावंगी में इलाज के लिए जाना पड़ता है।
यहां विलगीकरन कक्ष हो इसकी मांग की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई। प्रशासन ने यहा विलगीकरन कक्ष सुरु करने के निर्देश नहीं दिए, जीस वजह से शहर में विलगीकरन कक्ष शुरू नहीं किए गए, ऐसी जानकारी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ किशोर चाचरकर ने दी। कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे है, जिसमे से कम संसर्ग वाले पेशंट को उनके ही घरों में कोरंटाइन किया जा रहा है। और जो गंभीर है उन्हे ही सेवाग्राम, सावंगी भेजा जा रहा है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu