पूरे देश में कोरोना के कहर से वातावरण भयभीत हो चुका है, तो दूसरी तरफ क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण पैदा करने का कार्य महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा जारी है ၊वाड़ी शहर के दत्तवाडी क्षेत्र,लाव, सोंबा नगर तथा अन्य क्षेत्रों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा क्लीन द कोरोनावायरस अभियान चलाया जा रहा है၊ इस अभियान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वाड़ी शहर द्वारा आत्म खर्च से सामग्री खरीद कर क्षेत्र के हर एक सड़कों पर सैनिटाइज किया जा रहा है၊ सेनिटाईज का फव्वारा मारकर कोरोना को भगाने का यह पहल लॉक डाऊन काल से ही जारी है၊ हर अच्छे बुरे समय में वाडी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का योगदान प्रशंसा पूर्वक रहता है इस बार अनोखा नियोजन कर फव्वारा मारने का कार्य हाथ में लिया है၊ अब तक शहर का शाहू ले आऊट, वसंत विहार, महाडा कॉलॉनि, टेकडी वाडी, विकास नगर, धम्मकीर्ती नगर, मंगलधाम सोसायटी क्षेत्र में सैनिटाइज का उपयोग किया गया है၊ वैसे ही पूरे लॉकडाउन के काल में यह सैनिटाइज कर अभियान चलाया जाने वाला है၊इस अभियान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ओंकार तलमले, हृतिक निंबाळकर, बाबू लहाबर, प्रतीक मेश्राम, संकेत येलुरे आदी का समावेश है၊
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu