दिग्रस शहर के कई पेट्रोल पंपो पर बीते क़ई दिनों से बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है। यहां पीने के पानी,प्रसाधन गृह, दूरध्वनि आदि के साथ ही क्यू आर कोड की सुविधा भी उपलब्ध नही है।
इस संदर्भ में दैनिक नागपुर मेट्रो समाचार प्रतिनिधि ने पेट्रोल पंप मालिकों और पेट्रोल पंप के मैनेजरों को समस्या से अवगत कराया था लेकिन वे समस्या का समाधान करने कें बजाय क़ई तरह के बहानो और आश्वासनो की आड़ लेते रहे। इन पेट्रोल पम्पों का प्रबंधन दोषपूर्ण होने से आम तौर पर या आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल या डिजेल भरने आने वाले ग्राहकों को भी यहां क्यू आर कोड की सुविधा न होने से उन्हें मायूस हो कर लौटना पड़ रहा है।दैनिक नागपुर मेट्रो समाचार की शिकायत के बाद तहसीलदार ने दी सख्त ताकीद हाल ही में दैनिक नागपुर मेट्रो समाचार इस समस्या की शिकायत स्थानीय तहसीलदार सुधाकर राठोड से की थी। जिसके फौरन बाद तहसीलदार ने इन पेट्रोल पंप के नाम से पत्र जारी कर उन्हें पीने के पानी, वाहनों के पहियों में निशुल्क हवा भरने, प्रसाधन गृह, दूरध्वनि आदि के साथ ही क्यू आर कोड की सुविधा तत्काल रूप से शुरू करने की ताकीद दी है। गौरतलब है कि सन 2014 से केंद्र सरकार ने कैशलेस इंडिया मुहिम शुरू की है और मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नैचरल गैस ने भी पेट्रोल, डिजेल ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल पम्पो पर क्यू आर कोड अनिवार्य कर दिया था। लेकिन दिग्रस शहर के कुछ पेट्रोल पंप मालिको की बीते क़ई सालों से सरकार के निर्देशों को अनदेखा कर मनमानी खुले आम जारी है। ऐसे में अब दिग्रस तहसीलदार सुधाकर राठोड ने भी इस संदर्भ में पेट्रोल पम्पो के नाम पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में देखना होगा के असुविधाओं से लैस दिग्रस शहर के पेट्रोल पंप मालिक अपनी हरकतों से बाज आते है या नही।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu