भोपाल। (एजेंसी)।
उमा भारती ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में अगर सरकार ने शराबबंदी का ऐलान नहीं किया तो वह 15 जनवरी से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी।
ऐसा नहीं है कि उमा शराबबंदी पर पहली बार बोली हैं। उमा भारती पिछले कुछ समय से शराबबंदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और लगातार अपनी ही सरकार पर इस बात के लिए दबाव बना रही हैं कि प्रदेश में शराबबंदी की जाए। हालांकि उमा भारती की मांग उस समय जरूर तेज होती है जब उनकी राजनीतिक मंशाएं स्पष्ट दिखाई देती हैं। उमा इससे पहले भी दूसरे मुद्दों पर पार्टी को इशारों—इशारों में निशाने पर ले चुकी हैं