नागपुर। (नामेस)। आर्मी कंटेनमेंट हॉस्पिटल के लिए ईसीजी मशीन की खरीदारी करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को 18 लाख 83 हजार 607 का चूना लगा दिया. फ़रियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बजाज नगर निवासी नागनाथ कवठेकर (50) का सीताबर्डी परिसर के धरमपेठ लक्ष्मी भवन चौक पर आर.एस. मेडिटेक नाम से दुकान है. जिसमें मेडिकल से संबंधित उपकरणों के बेचने और सुधारने की काम किया जाता है. 2 से 3 दिसंबर के दरमियान आरोपी मनजीत सिंह नामक युवक व मेजर कुलदीप सिंह नाम के आरोपी ने फोन व व्हाट्सएप द्वारा अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर आर्मी कंटेनमेंट अस्पताल के लिए ईसीजी मशीन की खरीदारी करने की बात कर मशीन की पेमेंट को ऑनलाइन करने की बात कर फ़रियादी को एक लिंक भेज कर उसमें 10 रुपये भेजने के लिए कहा. 10 रुपये सेंड करते ही बैंक खाते से 18,83,607 रुपये निकाले जाने का एक मैसेज मिला. धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है.पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 417, 420 व सहधारा 66, 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu