नागपुर। (नामेस)। लकड़गंज पुलिस थाना अंतर्गत स्टेशनरी की दुकान के मालिक को दुकान में काम करने वाला मैनेजर एक अन्य महिला कर्मचारी की सहायता से पिछले 3 साल से धोखाधड़ी का शिकार बना रहा था. दुकान के सामान को बेचकर यह दोनों ही तीसरे आरोपी के खाते में पैसों को ट्रांसफर कर रहे थे. फरियादी को इसकी भनक लगते ही उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है. आहूजा नगर जरीपटका निवासी हरीश ठाकुरदास वंजानी (43) की लकड़गंज परिसर के निकालस मंदिर रोड पर साईं स्टेशनरी नाम से दुकान है. साईं कुटी अपार्टमेंट निवासी आरोपी सुमित राज कुमार खेमानी (38) इस दुकान में मैनेजर के रूप में और तुलसी नगर निवासी यशोदा डोमेश वैद्य (26) काम करते हैं. 17 दिसंबर 2019 से 29 अक्तूबर 2021 दरम्यान दोनों ने मिलकर दुकान के सामान की परस्पर बिक्री कर करीब 20 लाख रुपये आरोपी डोमेश गजानन वैद्य (37) के खाते में जमा कर फरियादी के साथ धोखाधड़ी की. इस बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 408, 34 के तहत मामला दर्ज किए हैं और आगे की जांच कर रही है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu